Sunday, July 7, 2024
HomeHindi Newsडॉक्टर बनने का सपना किया पूरा, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन में...

डॉक्टर बनने का सपना किया पूरा, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन में पढाई कर ऐसे हासिल की कामयाबी

लक्ष्य तक पहुँचने का रास्ता कितना ही मुश्किल भरा क्यों न हो,लेकिन अगर मन में लगन और दिल में जूनून हो हो मंजिल मिल ही जाती है। इस बात को सच में तब्दील कर दिखाया है कृति अग्रवाल ने जिसने नीट में कामयाबी हासिल करने के बाद अपना डॉक्टर बनने का सपना पूरा कर लिया है। लेकिन इस सफर में चलकर सफलता हासिल करना कृति के लिए आसान नहीं था।

तीसरे प्रयास में कृति को मिली सफलता

कृति अग्रवाल की अथक मेहनत और लगन ने उन्हें सफलता दिलाई है। अपने तीसरे प्रयास में मेडिकल प्रवेश परीक्षा को सफलतापूर्वक पास करने से पहले उन्होंने शुरुआत में 2012 में एआईपीएमटी का प्रयास किया, उसके बाद 2013 और 2014 में भी नीट का प्रयास किया। हालाँकि तब अपने पहले प्रयास में उत्तीर्ण होने के बावजूद, वह अंतिम दौर में चूक गईं। लेकिन इसके बावजूद कृति ने लगातार तैयारी जारी रखी।

सोशल मीडिया से बनाई दूरी

कृति ने नीट में सफलता हासिल करने के लिए हर मुकम्मल कदम उठाये। कृति ने सोशल मीडिया से खुदको अलग कर लिया। यहाँ तक कि ध्यान न भटके इसके लिए कृति ने स्कूल के दोस्तों से भी दूरी बना ली। यही नहीं कृति अपना पूरा ध्यान पढ़ाई में भी लगाती थी। यहाँ तक कि जब कृति बस स्टैंड में ठहरकर इंतजार करती थी तब भी वह पढ़ाई करती रहती थी। रेलवे स्टेशन में भी कृति जाती तो अपनी किताबे साथ ले जाती थी। आखिरकार कृति की यही मेहनत सार्थक साबित हुई और उन्होंने नीट की परीक्षा में 1084 रैंक के साथ बाजी मार ली।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments