More
    HomeHindi NewsBusinessशेयर बाजार से लेकर दफ्तर तक,सब कुछ रहेगा आज बंद

    शेयर बाजार से लेकर दफ्तर तक,सब कुछ रहेगा आज बंद

    आज ईद-उल-फितर के मौके पर गुरुवार 11 अप्रैल यानी को शेयर मार्केट से लेकर बैंक और सरकारी दफ्तरों में छुटी है। इस दिन बैंक भी बंद हैं और शेयर, कमोडिटी, मुद्रा मार्केट भी। आईबीजेए सोने-चांदी के रेट भी जारी नहीं करेगा।

    दरअसल बीएसई और एनएसई पर जारी हॉलीडे लिस्ट के मुताबिक गुरुवार 11 अप्रैल को दोनों एक्सचेंजों में कोई कारोबार नहीं होगा। इसके अलावा करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट और कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट के लिए भी ट्रेडिंग हॉलीडे रहेगा। इस दिन कोई कार्रवाई नहीं होगी।

    बैंक हॉलीडे: अगर बैंकों में ईद की छुट्टी बात करें तो अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, गुवाहटी, गंगटोक, इंफाल, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नई दिल्ली, पटना, रांची, श्रीनगर, शिमला समेत देश भर के सभी शहरों में बैंकों की शाखाएं 11 अप्रैल को बंद रहेंगी। इस दिन कोई काम-काज नहीं होगा।

    इस महीने की छुट्टियां

    11 अप्रैल- चंडीगढ़, सिक्किम, केरल और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर ज्यादातर राज्यों में बैंक बंद हैं।
    13 अप्रैल- त्रिपुरा, असम, मणिपुर, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद हैं।

    15 अप्रैल- असम और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद हैं।

    16 अप्रैल- उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, चंडीगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments