पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम के बीच 15 अक्टूबर से मुल्तान में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। और अगले दो टेस्ट मैचों के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। और इस टीम में बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह को एक साथ टीम से ड्रॉप कर दिया गया है और यह पाकिस्तान की टीम के लिए एक बड़ा झटका है। और इन खिलाड़ियों के लिए भी बड़ा झटका है क्योंकि इन तीन खिलाड़ियों की गैंग को सोचना भी मना है गैंग का नाम दिया गया था और आज तीनों को एक साथ ड्रॉप कर दिया गया है।
लगातार 18 पारियों में फेल होने के बाद बाबर आजम को टीम से कर दिया गया ड्रॉप
पाकिस्तान की टीम के पूर्व कप्तान और स्टार प्लेयर बाबर आजम को लगातार 18 पारियों मे मौका दिया गया और वो 18 पारियों से एक भी अर्धशतक तक नहीं लग पा रहे थे। लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे बाबर आजम को आखिरकार टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। तो वहीं नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी उनका भी लगातार खराब फॉर्म था इसी वजह से उनको भी ड्रॉप कर दिया गया है।
कुछ इस तरह की है पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम
शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उपकप्तान), आमेर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मेहरान मुमताज, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नोमान अली, सैम अयूब, साजिद खान, सलमान अली आगा और जाहिद महमूद