राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की टीम के बीच खेले जा रहे आईपीएल 2024 के मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम ने राजस्थान रॉयल्स की टीम के खिलाफ पांच विकेट से शानदार जीत दर्ज कर ली है। राजस्थान रॉयल्स की टीम के सामने 145 रनों का लक्ष्य था। जवाब में कप्तान सैम करन के 63 जितेश शर्मा के 22 और आशुतोष शर्मा की 17 रनों की पारी की बदौलत हासिल कर लिया।
पंजाब किंग्स की टीम पहले ही आईपीएल 2024 से बाहर हो चुकी है लेकिन इसके बावजूद यह पंजाब किंग्स की टीम की पांचवीं जीत है। हालांकि इस टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा लेकिन राजस्थान रॉयल्स की टीम को उसने मत दे दी है। राजस्थान रॉयल्स की टीम की लगातार चौथी हार इस आईपीएल में हो गई है।


