More
    HomeHindi NewsCrimeहरिद्वार में करोड़ों की डकैती में शामिल चौथा आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार

    हरिद्वार में करोड़ों की डकैती में शामिल चौथा आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार

    उत्तराखंड के हरिद्वार में करोड़ों की डकैती में शामिल चौथा आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार में श्रीबालाजी ज्वेलर्स शोरूम में करोड़ों की डकैती डालने के मामले में फरार चल रहे चौथे आरोपी को पुलिस ने हरियाणा के यमुनानगर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से डकैती के बाद मिले रुपये से खरीदा मोबाइल और 13.50 हजार रुपये बरामद हुए। गैंग का सरगना अभी फरार है। एक सितंबर को ज्वेलरी शोरूम में 5 हथियारबंद बदमाशों ने डकैती डाली थी। मुठभेड़ के दौरान बदमाश सतेंद्र पाल उर्फ लक्की ढेर हो चुका है। सोमवार दोपहर उसके दो साथी आरोपी गुरदीप सिंह उर्फ मोनी और जयदीप सिंह उर्फ माना को बहादराबाद क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया था।

    दो मुख्य आरोपी फरार

    मुख्य आरोपी सुभाष और अमन निवासी हत्थे नहीं चढ़ पाए हैं। आरोपियों की धरपकड़ के लिए चार विशेष टीमों का गठन किया गया है। प्रभारी रुडक़ी कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट, एसआई रणजीत तोमर, मुख्य आरक्षी राजवर्धन, मुकेश, सुनील व सतेंद्र को फरार आरोपी सुभाष और अमनदीप की तलाश में लगाया था।

    डकैती के बदले 50 हजार मिले थे

    उत्तराखंड की पुलिस टीम ने बुधवार की देर शाम आरोपी अमन कांबोज को खंडवा चौक यमुनानगर हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अमन को डकैती में शामिल होने की एवज में 50 हजार रुपये मिले थे। बाकी रकम माल के बंटवारे के बाद मिलनी थी। अमन ने इस रकम में से 25 हजार रुपये का मोबाइल फोन खरीदा। बाकी रुपये खर्च करने के बाद 13500 की नगदी बची।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments