भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच रांची के मैदान पर चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है जिसके दूसरे दिन का खेल जारी है पहले दिन इंग्लैंड ने जो रूट के शतक की बदौलत शानदार बल्लेबाजी की हालांकि दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम ऑल आउट हो गई लेकिन भारत की टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठाया है
इस गेंदबाज का करना चाहिए था रोहित शर्मा को इस्तेमाल: आरपी सिंह
भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने कहा कि “जडेजा और अश्विन से ज्यादा गेंदबाजी कराई गई और कुलदीप इस वजह से उतनी गेंदबाजी नहीं कर पाए और ऐसा होता भी है। जब आपके पास तीन स्पिनर होते हैं और तीनों विकेट चटकाने वाले होते हैं तो एक गेंदबाज कई बार कम गेंदबाजी करने को पाता है और यहां कुलदीप के साथ भी ऐसा ही हुआ।