भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच आज से ब्रिस्बेन के मैदान पर तीसरा टेस्ट मैच शुरू हो चुका है। लेकिन आज बारिश की वजह से मैच ज्यादा नहीं हो पाया। इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और ओवरकास्ट कंडीशन को देखते हुए पहले गेंदबाजी का फैसला किया। और रोहित शर्मा के इस फैसले पर भारत के पूर्व खिलाड़ी पार्थिव पटेल ने हैरानी जताई है और बड़ा बयान भी दिया है।
रोहित शर्मा के फैसले पर पार्थिव पटेल ने दिया बड़ा बयान
पार्थिव पटेल ने रोहित शर्मा के फैसले को लेकर कहा कि “मुझे लगता है कि यह फैसला बादल और पिच में नमी को देखकर लिया गया था। हमने ऋषभ पंत और रोहित शर्मा से भी सुना कि गेंद अंदर जा रही थी और पिच में काफी नमी थी। लेकिन अगर फैसले को देखें, तो यह सामान्य रुझान के खिलाफ था। ज्यादातर टीमें, चाहे जैसे भी हालात हों, पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती हैं, क्योंकि चौथी या पाँचवीं पारी में बल्लेबाजी करना मुश्किल होता है।
उन्होंने आगे कहा कि “इसके अलावा, अगर पिच धीमी है तो बल्लेबाज को शुरुआत में तालमेल बैठाने का समय मिलता है। जैसे-जैसे खेल बढ़ता है, पिच तेज़ हो जाती है, जैसा हमने पर्थ में भी देखा। इसलिए, यह हैरान करने वाला था कि भारत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।