प्रयागराज महाकुंभ 2025 में 65 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान कर चुके हैं। प्रयागराज में आज महाशिवरात्रि के अंतिम स्नान के साथ ही महाकुंभ का समापन भी हो जाएगा। इसी के साथ इस बार महाकुंभ में श्रद्धालुओं के आने का रिकॉर्ड भी बन चुका है। महाकुंभ में देश की आधी आबादी ने पुण्य की डुबकी लगाई तो करोड़ों विदेशी श्रद्धालु भी आस्थापूर्वक इस महाकुंभ के अद्भुत और दिव्य आयोजन के साक्षी बने। प्रयागराज में महाशिवरात्रि और महाकुंभ के अंतिम स्नान के अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी संगम पर पवित्र डुबकी लगा रहे हैं। वहीं वाराणसी में महाशिवरात्रि 2025 के पावन अवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे विदेशी श्रद्धालुओं ने शिव तांडव स्तोत्र का पाठ और हर-हर महादेव का जाप किया। गोरखपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाशिवरात्रि के अवसर पर रुद्राभिषेक और पूजा-अर्चना की।
मेरा पहला अनुभव था, जो अद्भुत रहा
प्रयागराज में ब्राजील से आई एक श्रद्धालु डेनियल ने कहा कि यह एक अद्भुत और अविस्मरणीय अनुभव है। हम बहुत दूर से आए हैं और हम अपने लोगों और अपने देश को यह सब दिखाने के लिए बहुत उत्सुक हैं। पूरा कुंभ मेला अद्भुत है। यहां के लोग बहुत मिलनसार और स्वागत करने वाले हैं। यह मेरा पहला अनुभव था और यह वाकई अद्भुत था। वहीं ब्राजील से आए एक और श्रद्धालु कैको बार्सेलोस ने कहा कि हम लोगों से मिलने के लिए लंबी यात्रा करके आए हैं। यह इतिहास का सबसे बड़ा मानवीय समागम है। उन्होंने कहा कि भारतीय लोगों की मुस्कान अद्भुत है।
आज से विक्रम महोत्सव का प्रारंभ
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने महाशिवरात्रि 2025 के अवसर पर श्री महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की। मोहन यादव ने कहा कि बाबा महाकाल की कृपा सब पर बनी रहे। आज विक्रम महोत्सव का प्रारंभ हो रहा है। दोनों पर्वों की कृपा बरस रही है। मेरी सरकार की ओर से प्रदेशवासियों को बधाई।