विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर मालदीव के दौरे पर हैं। मालदीव के विदेश मंत्री मूसा ज़मीर ने ट्वीट किया कि हम जल्द ही पुनग्र्रहण और तट संरक्षण परियोजना का हस्तांतरण समारोह और 4-लेन डेटोर लिंक रोड परियोजना का उद्घाटन शुरू करेंगे। दोनों परियोजनाओं को भारत सरकार द्वारा एक्सिम बैंक के एलओसी के तहत सुविधा प्रदान की गई है। ये परियोजनाएं अड्डू शहर के लोगों के विकास और समृद्धि में योगदान देंगी।
विदेश मंत्री एस जयशंकर पहुंचे मालदीव.. इन परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ
RELATED ARTICLES