उप्र के लखनऊ में 90 हजार रुपये के दो मोबाइल फोन के लिए आरोपियों ने फ्लिपकार्ट के डिलीवरी एजेंट की हत्या कर दी। पहले उन्होंने दोस्त के मोबाइल से दो फोन ऑर्डर किए। इसके बाद पैसे न चुकाकर गला घोंटकर डिलीवरी एजेंट की हत्या कर दी। पुलिस को अभी मृतक का शव नहीं मिल पाया है।
डिलीवर होने वाले ऑर्डर की संख्या संदिग्ध मिली
ग्राहकों द्वारा फोन को लेकर फ्लिपकार्ट डिलीवरी एजेंट की हत्या करने के मामले में डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह ने कहा कि फ्लिपकार्ट के एक डिलीवरी एजेंट भरत कुमार की गुमशुदगी की रिपोर्ट 26 सितंबर को फ्लिपकार्ट के प्रतिनिधि आदर्श कोष्ठा ने थाना चिनहट में दर्ज कराई थी। जांच शुरू की तो डिलीवरी एजेंट की गतिविधि, उसका अंतिम स्थान, डिलीवर किए गए ऑर्डर की संख्या और डिलीवर होने वाले ऑर्डर की संख्या संदिग्ध पाई गई। हमने कंपनी से उसका विवरण निकलवाया। इस मामले की जांच की और लोगों से पूछताछ की। हम आकाश शर्मा को लेकर आए और जब उससे गंभीरता से पूछताछ की गई तो उसने पूरा राज उगल दिया।
ऐसे खुला राज, पकड़े गए गुनाहगार
पुलिस ने बताया कि आकाश और उसके दोस्त गजानन ने अपने दूसरे दोस्त हिमांशु के फोन से फोन ऑर्डर किए थे। उन्होंने दो फोन ऑर्डर किए थे। दोनों फोन की कुल कीमत 90,000 रुपए थी जो कैश ऑन डिलीवरी पर ऑर्डर किए गए थे। उन्होंने डिलीवरी बॉय को पैसे दिए बिना दोनों फोन रखने का फैसला किया। इसके बाद उन्होंने डिलीवरी बॉय की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को नहर में फेंक दिया। जिन दो फोन का ऑर्डर दिया गया था, वो बरामद कर लिए गए हैं। शव की तलाश के प्रयास जारी हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों शव की तलाश में जुट गई हैं।