More
    HomeHindi NewsBihar Newsपहलगाम हमले के बाद पहली जनसभा.. बिहार में यह बोले पीएम मोदी

    पहलगाम हमले के बाद पहली जनसभा.. बिहार में यह बोले पीएम मोदी

    बिहार के झंझारपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित किया। पहलगाम हमले के बाद यह मोदी की पहली रैली थी, जिस पर लोगों की नजर लगी हुई थी। पीएम मोदी ने रैली के पहले जनसभा में आए लोगों से कहा कि 22 अप्रैल को हमने जिनको खोया है, उनका श्रद्धांजलि देने के लिए अपने स्थान पर बैठकर मौन रहकर श्रद्धांजलि देंगे। मौजूद जनसमूह ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने ऊं शांति कहकर जनसभा को संबोधित करना शुरू किया।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज पंचायती राज दिवस के मौके पर पूरा देश मिथिला से, बिहार से जुड़ा है। आज यहां देश के, बिहार के विकास से जुड़े हजारों करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। बिजली, रेल, इंफ्रास्ट्रक्चर के इन विभिन्न कार्यों से बिहार में रोजगार के नए मौके बनेंगे। आज राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर की पुण्यतिथि भी है मैं उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं।

    बापू ने सत्याग्रह का आरंभ किया था

    पीएम मोदी ने कहा कि आज पंचायती राज दिवस है। यहां के लिए कई परियोजनाओं का शुभारंभ किया जा रहा है, जिससे रोजगार के नए मौके मिलेंगे। आज राष्ट्रपति रामधारी सिंह दिनकर की पुण्यतिथि है। मैं उनको नमन करता हूं। मोदी ने कहा कि बिहार वह धरती है, जहां से बापू ने सत्याग्रह का आरंभ किया था। बापू का मानना था कि जब तक गांव विकसित नहीं होंगे, तब तक देश का विकास नहीं होगा। पंचायती राज्य की मूल भावना भी यही है। पीएम मोदी ने अपनी सरकार के कामकाज गिनाए तो बिहार सरकार की उपलब्धियों से भी जनता को रूबरू कराया।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments