Sunday, July 7, 2024
HomeHindi NewsDelhi Newsकाल बनकर टूटी आग : राजकोट में 27 तो दिल्ली में 3...

काल बनकर टूटी आग : राजकोट में 27 तो दिल्ली में 3 घटनाओं में 15 लोगों की मौत

गुजरात और दिल्ली के लिए शनिवार का दिन किसी काल से कम नहीं रहा। राजकोट में एक एक गेमिंग जोन में आग लगने से 27 लोगों की मौत हो गई, जिनमें अधिकतर बच्चे थे। वहीं दिल्ली में 3 घटनाओं में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई।

केयर सेंटर में आग से 6 बच्चे मृत

दिल्ली के विवेक विहार के न्यू बोर्न बेबी केयर अस्पताल में भीषण आग लगने से 6 नवजात शिशुओं की मृत्यु हो गई। दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि रात 11.32 बजे हमें कॉल मिली कि एक बेबी केयर सेंटर में आग लगी है। हमने शुरू में ही 7 फायर टेंडर भेजे थे। 12 बच्चों को हमने निकाला। बाद में पता लगा कि 6 बच्चों की मृत्यु हो गई है। बताया गया है कि वहां ऑक्सीजन के सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया जिस कारण आग बढ़ गई और बगल के घर में भी चली गई थी। वहां करीब 6 ब्लास्ट हुए हैं जिससे हमारे फायर फाइटर को भी खतरा था। हमने 2 टीम बनाई जिसमें से एक ने बच्चों को निकाला और दूसरी टीम ने फायर फाइटिंग की। एक नवजात शिशु वेंटिलेटर पर है और 5 अन्य अस्पताल में भर्ती हैं।

इमारत में आग से 3 लोग मरे

दिल्ली के कृष्णा नगर में रात करीब 2 बजे एक इमारत में आग लगने से 3 लोगों की मृत्यु हो गई और 3 घायल हो गए। डीएफएस यूनिट द्वारा 7 लोगों को सुरक्षित बचाया गया। तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं शाहदरा के आजाद नगर पश्चिम में एक आवासीय इमारत में आग लग गई।

गेमिंग जोन बना डेथ जोन

गुजराक के राजकोट में टीआरपी गेमिंग जोन में कल रात भीषण आग लग गई थी जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और गृह मंत्री हर्ष सांघवी आग लगने की घटना के घायलों से मिलने राजकोट के गिरिराज अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments