लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ उनके फाइटिंग इंडियन स्टेट वाले बयान पर एफआइआर दर्ज कराने वाले एडवोकेट मोनजीत चेतिया ने कहा कि उन्होंने बयान दिया था कि वह भारतीय राज्य के खिलाफ ही लड़ रहे हैं। विपक्ष के नेता का यह बयान बिल्कुल भी समझदारी भरा नहीं है। भडक़ाना कानून की नजर में जायज नहीं है।
राहुल के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर.. फाइटिंग इंडियन स्टेट बयान पर है आपत्ति
RELATED ARTICLES

                                    
