संदेशखाली मामले में सामने आए वीडियो मामले में हो रही एएफआईआर पर भाजपा नेता दिलीप घोष भडक़ गए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस और क्या करेगी, पालतू कुत्ते की तरह ताबेदारी करेगी। पुलिस की नाक के नीचे महिलाओं के साथ ग़लत व्यवहार हुआ। पुलिस उनकी (टीएमसी) चमचागिरी कर रही है। इनके अंदर दम नहीं की वे शाहजहां और उनके चमचों के गिरेबान पर हाथ डाल सकें। यहां पर कुछ ऐसे अपराधी हैं जो टीएमसी में नेता हैं, उनपर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
संदेशखाली के वीडियो मामले में एफआईआर.. बीजेपी ने पुलिस को बताया पालतू कुत्ता
RELATED ARTICLES