भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज विराट कोहली इस वक्त लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं। लेकिन बेंगलुरु में स्थित उनके रेस्टोरेंट वन8 कम्यून के ऊपर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। विराट कोहली के रेस्टोरेंट के अलावा चार और जगह पर पुलिस ने कार्यवाही की है।
दरअसल पुलिस ने यह बताया है कि विराट कोहली का रेस्टोरेंट वन8 कम्यून रात को 1:30 तक खुला था और उसमें तेज साउंड में गाने बज रहे थे। इसी वजह से विराट कोहली के रेस्टोरेंट पर कार्यवाही की गई है।
एफआईआर में मिली जानकारी के मुताबिक रेस्तरां कथित तौर पर 1:20 बजे खुला पाया गया जो अधिकारियों द्वारा निर्धारित अनुमेय सीमा से थोड़ा अधिक है। वन8 कम्यून पब को 6 जुलाई को बंद होने के समय के बाद 1:20 बजे संचालित और ग्राहकों को सेवा देते हुए पाया गया।
आपको बता दें विराट कोहली t20 विश्व कप में शानदार पारी खेलने के बाद टीम के साथ वापस भारत लौटे और विक्ट्री परेड के बाद विराट कोहली मुंबई से सीधा लंदन के लिए रवाना हो गए