More
    HomeHindi NewsEntertainmentराणा दग्गुबाती, प्रकाश राज समेत 25 सेलिब्रिटी पर FIR.. ये लगे हैं...

    राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज समेत 25 सेलिब्रिटी पर FIR.. ये लगे हैं संगीन आरोप

    साउथ के एक्टर्स फिर मुश्किलों में घिर गए हैं। अल्लू अर्जुन के बाद एक बार फिर तेलंगाना सरकार ने सख्ती दिखाई है। तेलंगाना पुलिस ने प्रकाश राज और राणा दग्गुबाती समते 25 हस्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इन पर अवैध बैटिंग ऐप्स को बढ़ावा देने और जनता को गुमराह करने का आरोप है। ये सभी सट्टेबाजी ऐप्स के प्रचार में शामिल रहे हैं। पुलिस ने अवैध सट्टेबाजी ऐप्स को बढ़ावा देने के लिए 25 सिलेब्रिटीज और इनफ्लुएंसर्स के खिलाफ केस दर्ज किया है।

    6 बड़े एक्टर, 11 फिल्मी हस्तियां हैं शामिल

    साइबराबाद में मियापुर पुलिस ने बिजनेसमैन फणींद्र सरमा की शिकायत के बाद केस दर्ज किया है। सरमा ने इन हस्तियों पर सट्टा ऐप्स को बढ़ावा देने और जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया था। इनमें 6 साउथ सिनेमा के बड़े स्टार्स हैं। राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, मंचू लक्ष्मी, विजय देवरकोंडा और निधि अग्रवाल जैसे एक्टर्स का भी नाम शामिल हैं। किरण गौड़, विष्णु प्रिया, श्यामला, इमरान खान, रितु चौधरी, हर्ष साई, टेस्टी तेजा और बंडारू शेषयानी सुप्रिता सहित 11 फिल्मी हस्तियों और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं। इनके खिलाफ धारा 318 (4) बीएनएस, 3, 3 (ए), 4 टीएसजीए और 66 डी आईटीए एक्ट-2008 के तहत केस दर्ज किया गया है।

    कुछ ने मांगी माफी, कबूल की भागीदारी की बात

    सुरेखा वाणी, सुप्रिता, रितु चौधरी और गेटअप श्रीनू सहित कई तेलुगु टीवी हस्तियों ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। उन्होंने सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म को बढ़ावा देने में अपनी पिछली भागीदारी को स्वीकार किया है। उन्होंने दावा किया कि वे नकारात्मक परिणामों से अनजान थे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments