भारत और श्रीलंका की टीम के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में भारत को 110 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में हार के साथ ही भारत श्रीलंका के खिलाफ 27 साल बाद वनडे सीरीज हार गया। 2-0 से भारत को हार का सामना करना पड़ा।
लेकिन इस वनडे मुकाबले में एक बार फिर से विंटेज विराट देखने मिले। विराट कोहली सिर्फ 20 रन ही बना सके। लेकिन उस 20 रनों की पारी में विराट कोहली की पुरानी झलकी दिखाई दी। क्योंकि एक बार फिर से विराट कोहली ने उनसे पंगा लेने वाले गेंदबाज को हक्का-बक्का कर दिया।
फर्नांडो ने दिखाई आंख तो कोहली ने गेंद पहुंचाई बाउंड्री पार
दरअसल इस मुकाबले में श्रीलंका के तेज गेंदबाज असिता फर्नांडो ने जब शुभमन गिल को आउट किया और विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए आए तो तीसरी गेंद विराट कोहली ने बड़ी आसानी से असित फर्नांडो की डिफेंड कर ली। और उसके बाद असिता फर्नांडो विराट कोहली से स्लेज करते दिखाई दिए और आंखें भी दिखाई।
फिर क्या था विराट कोहली विंटेज अवतार में आ गए और उसके बाद विराट कोहली ने कुल मिलाकर चार चौके फर्नांडो को लगाए और एक चौका तो उन्होंने आगे बढ़कर मिड विकेट की ओर लगाया। और इस तरीके से फर्नांडो को विराट कोहली ने यह दिखाया कि वो वहीं विराट कोहली हैं जिसने श्रीलंका के तेज गेंदबाज लक्षित मलिंगा को खुलेआम होबार्ट में धो डाला था।