More
    HomeHindi Newsइंटरव्यू से ठीक पहले पिता की हुई मौत,अब बेटे ने UP PSC...

    इंटरव्यू से ठीक पहले पिता की हुई मौत,अब बेटे ने UP PSC में मारी बाजी तो जमकर बहे आंसू

    उत्तर प्रदेश पीसीएस 2023 परीक्षा के हालही में रिजल्ट जारी हुए तो उम्मीदवारों ने सफलताओ की कई नई और प्रेरक कहानियां लिख दी है।लेकिन बांदा के रहने वाले आनंद सिंह राजपूत की कहानी जिसने भी सुनी उसकी आँखे नम हो गई। आनंद सिंह राजपूत ने यूपी पीसीएस 2023 परीक्षा में 30वीं रैंक हासिल की है। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब इस परीक्षा का इंटरव्यू देने से पहले आनंद सिंह के पैरो के तले जमीन भी खिसक गई थी।

    इंटरव्यू से एक दिन पहले हुई पिता की मौत

    आनंद सिंह राजपूत का यह सफर कई मुश्किलों से भरा रहा है। यूपीपीएससी के इंटरव्यू से एक दिन पहले उनके पिता की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी.तब आनंद की हालत इंटरव्यू देने लायक भी नहीं बची थी। लेकिन पिता के सपने को पूरा करने के लिए आनदं सिंह राजपूत ने इंटरव्यू दिया। और अब जब परीक्षा के परिणाम सामने आया तो उनकी आँखों से आंसू बहने लगे।

    पिता को याद कर भावुक हुए आनंद

    आनदं सिंह राजपूत के पिता की इंटरव्यू से ठीक एक दिन पहले हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. आनंद का कहना था कि जब सूचना मिली थी तो ऐसा लग रहा था कि इंटरव्यू कैसे दे पाऊंगा, पैरों तले जमीन खिसक गई थी, जुबान लड़खड़ा रही थी, आंसू रोकना मुश्किल हो रहा था. परिवार ने हिम्मत दी, तब में इंटरव्यू में बैठ पाया और फिर घर आकर पिता का अंतिम संस्कार किया.

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments