More
    HomeHindi Newsसरफराज खान के डेब्यु पर भावुक हुए पिता, नहीं रोक सके आंसू

    सरफराज खान के डेब्यु पर भावुक हुए पिता, नहीं रोक सके आंसू

    भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच आज राजकोट के मैदान पर तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस तीसरे टेस्ट मैच में सरफराज खान को डेब्यु करने का मौका मिला। सरफराज खान को आखिरकार घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने का इनाम मिल ही गया। और उन्होंने अपनी डेब्यू पारी में 62 रनों की शानदार पारी खेली।

    सरफराज खान की डेब्यु कप देखकर भावुक हो गए पिता नौशाद खान

    सरफराज खान को आज डेब्यू कैप भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले ने दी। जैसे ही सरफराज खान को डेब्यू कैप मिली सरफराज खान वो कैप लेकर सीधा अपने पिता के पास गए और वह कैप अपने पिता को दे दी। सरफराज खान की डेब्यु कैप देखकर पिता नौशाद खान काफी इमोशनल हो गए और अपने आंसू नहीं रोक पाए।

    आपको बता दें सरफराज खान के पिता ने सरफराज खान को बेहतर खिलाड़ी बनने में काफी मदद की है। उन्होंने ट्रेनिंग से लेकर सरफराज खान की हर चीज का ध्यान रखा है। यही वजह है कि सरफराज खान भी डेब्यु कैप पाकर काफी भावुक हुए और सब कुछ पिता को सौंप दिया।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments