More
    HomeHindi Newsइथेनॉल फैक्ट्री का विरोध, किसानों हुए उग्र, 16 गाड़ियाँ फूंकीं, विधायक घायल

    इथेनॉल फैक्ट्री का विरोध, किसानों हुए उग्र, 16 गाड़ियाँ फूंकीं, विधायक घायल

    राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के राठीखेड़ा गांव में एक प्रस्तावित इथेनॉल फैक्ट्री के निर्माण के विरोध में किसानों और पुलिस के बीच बुधवार शाम को जबरदस्त टकराव हो गया। यह विवाद उस वक्त हिंसक हो गया जब प्रदर्शनकारी किसानों ने फैक्ट्री की निर्माणाधीन चारदीवारी को ट्रैक्टरों से तोड़ दिया, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे।

    हिंसा के दौरान, गुस्साए किसानों ने पुलिस और प्रशासन के करीब 16 वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की और उन्हें आग के हवाले कर दिया। इस बवाल में कई पुलिसकर्मी और प्रशासनिक अधिकारी भी घायल हुए हैं।

    सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस दौरान मौके पर मौजूद कांग्रेस विधायक अभिमन्यू पूनिया भी पुलिस के लाठीचार्ज में घायल हो गए। उन्हें तुरंत हनुमानगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    क्या है विवाद की जड़?

    चंडीगढ़ में पंजीकृत ड्यून इथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी राठीखेड़ा में 40 मेगावाट का अनाज आधारित इथेनॉल प्लांट लगा रही है। किसानों का आरोप है कि कंपनी के पास अभी तक पर्यावरण मंजूरी (EC) का आवेदन लंबित है, इसके बावजूद निर्माण कार्य जारी है। इलाके के किसान लंबे समय से पर्यावरणीय चिंताओं और जल प्रदूषण के डर से इस प्लांट का विरोध कर रहे थे।

    विरोध प्रदर्शन के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, जिसके चलते प्रशासन ने टिब्बी कस्बे और आसपास के गांवों में इंटरनेट सेवा पूरी तरह से बंद कर दी है और इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है। एहतियात के तौर पर सभी स्कूल-कॉलेज और दुकानें भी बंद कर दी गई हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments