More
    HomeHindi News2023 WC के फाइनल में कुलदीप की खराब परफॉर्मेंस पर फैन ने...

    2023 WC के फाइनल में कुलदीप की खराब परफॉर्मेंस पर फैन ने उठाया सवाल, भड़क उड़े कुलदीप यादव

    19 नवंबर 2023 का दिन 140 करोड़ भारतीयों के दिल से नहीं निकल पा रहा है। क्योंकि 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में 2023 विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला गया था और ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में भारत की टीम को 6 विकेट से हराते हुए एक बार फिर से वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया था। भारत ने लगातार 10 मुकाबले इस वर्ल्ड कप में जीते थे और फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को हार का सामना करना पड़ा था।

    इस फाइनल मुकाबले में भारत के कुछ ऐसे खिलाड़ी थे जिनके प्रदर्शन पर सवालिया निशान लगातार बने हुए हैं। जैसे ही 19 नवंबर की तारीख आयी सोशल मीडिया पर केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, कप्तान रोहित शर्मा इन सब की बातें होने लगी। क्योंकि केएल राहुल ने फाइनल मुकाबले में काफी धीमी बल्लेबाजी की थी, तो वहीं सूर्यकुमार यादव तो ऐसा लग रहा था जैसे बल्लेबाजी करना ही भूल गए हैं।

    हर खिलाड़ी की आलोचना सोशल मीडिया में हो रही थी लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी था जिसकी कोई बात नहीं कर रहा था और वह खिलाड़ी थे कुलदीप यादव। लेकिन एक फैन ने कुलदीप यादव की आलोचना की और दूसरे लोगों से सवाल पूछा की हर किसी की बात हो रही है पर कुलदीप यादव की बात क्यों नहीं हो रही? और एक ट्वीट उस फैन ने किया जिस पर कुलदीप यादव भड़क उठे।

    दरअसल एक्स अकाउंट से मानस नाम के एक यूजर ने कुलदीप यादव की तस्वीर लगाते हुए ट्वीट किया कि “सबकी पेलाइ हो रही बट इस बीकेएल को कोई क्यों नही पेल रहा।

    अब ट्वीट के नीचे कुलदीप यादव ने जवाब लिखते हुए कहा कि “हांजी किस चीज की दिक्कत है आपको, इतना प्यारा लिखने के लिए पैसे मिले या कोई जाती दुश्मनी है।

    अब अगर कुलदीप यादव की 2023 विश्व कप में फाइनल मैच के प्रदर्शन की बात की जाए तो कुलदीप यादव ने 10 ओवर की गेंदबाजी की थी और 56 रन खर्च किए थे और उन्हें कोई भी सफलता नहीं मिली थी। इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भी कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 56 रन दिए थे और मार्क चैपमैन के रूप में एक विकेट हासिल किया था। इसी साल जून में वेस्टइंडीज और यूएसए की मेजबानी में खेले गए T20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भी कुलदीप यादव ने निराश किया था। कुलदीप यादव ने चार ओवर की गेंदबाजी में 45 रन खर्च किए थे और उन्हें कोई भी सफलता नहीं मिल सकी थी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments