Wednesday, July 3, 2024
HomeHindi NewsBusinessफेक Exit Poll से शेयर बाजार में भूचाल.. राहुल का दावा, 30...

फेक Exit Poll से शेयर बाजार में भूचाल.. राहुल का दावा, 30 लाख करोड़ का नुकसान

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा के सबसे बड़े नेताओं ने कहा है और रिटेल इंवेस्टर को मैसेज दिया है। उनके पास जानकारी थी कि भाजपा को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने वाला है। वे जानते थे कि 3-4 जून को क्या होने वाला है। 30 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। हज़ारों-लाखों करोड़ रुपए का चुने हुए लोगों को फायदा हुआ है। राहुल ने कहा कि हम प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, जिन्होंने एग्जिट पोल किया उन पर और विदेशी निवेशक पर जांच चाहते हैं।

राहुल ने पूछे ये सवाल

राहुल ने कहा कि स्टॉक मार्केट घोटाले से जुड़े हमारे 3 सवाल हैं।PM नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने देश की जनता को बाजार में निवेश करने की सलाह क्यों दी? प्रधानमंत्री, गृह मंत्री ने जो इंटरव्यू अडानी के उन चैनल्स को दिए , जिनके ऊपर SEBI की जांच जारी है। ऐसे में उन चैनल्स का क्या रोल है? राहुल ने सवाल किया कि BJP, फेक Exit Poll वालों और विदेशी निवेशकों के बीच क्या रिश्ता है? इसलिए हम इस घोटाले के खिलाफ JPC जांच की मांग चाहते हैं।

मोदी, शाह पर लगाए ये आरोप

राहुल गांधी ने कहा कि पहली बार हमने यह नोट किया कि चुनाव के समय प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, वित्त मंत्री ने शेयर बाज़ार पर टिप्पणी दी। प्रधानमंत्री ने दो-चार बार कहा कि शेयर बाज़ार तेज़ी से बढ़ने जा रही है। इस मैसेज को वित्त मंत्री और गृह मंत्री ने भी आगे बढ़ाया। अमित शाह कहते हैं कि 4 चार जून से पहले शेयर खरीदें। प्रधानमंत्री ने भी यही कहा और 28 मई को फिर से दोहराया। 3 जून को शेयर बाज़ार सारे रिकॉर्ड तोड़ देता है और 4 जून को शेयर बाज़ार नीचे चला जाता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments