Sunday, July 7, 2024
HomeHindi NewsHaryanaहरियाणा में 5700 करोड़ से बन रहा एक्सप्रेस-वे.. यह है अब तक...

हरियाणा में 5700 करोड़ से बन रहा एक्सप्रेस-वे.. यह है अब तक का अपडेट

हरियणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने हरियाणा ऑरबिट रेल कोरिडोर (एचओआरसी) प्रोजेक्ट के लिए भूमि अधिग्रहण की वर्तमान स्थिति को लेकर अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में जिला झज्जर, सोनीपत, नूंह, पलवल और गुरुग्राम के उपायुक्त वीसी के माध्यम से जुड़े। मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि कुंडसी-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे के साथ-साथ 5700 करोड़ रुपये की लागत से 126 किलोमीटर लंबी पलवल-सोनीपत रेलवे लाइन परियोजना से नूंह, सोहना, मानेसर और खरखौदा को जोडऩे का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके लिए 441.47 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया गया है, जिसके लिए 1419.24 करोड़ रुपये का मुआवजा बांटने का कार्य किया जा रहा है। 1167.92 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि बांटी जा चुकी है, जबकि शेष 251.32 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि भी जल्द से जल्द बांट दी जाएगी।

5500 आयुष योग सहायकों की भर्ती, हर शहर में बनेंगे पंचकर्मा सेंटर
आयुष एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य के प्रत्येक शहर में पंचकर्मा सेंटर स्थापित किए जाएंगे। इसके अलावा, टूरिज्म स्थलों में भी टूरिज्म वेलनेस सेंटर भी स्थापित किए जाएंगे। अनिल विज ने बताया कि 5500 आयुष योग सहायकों की भर्ती की जाएगी और उन्हें शहरी क्षेत्र के प्रतिष्ठित पार्कों, धर्मशालाओं एवं सामुदायिक केन्द्रों में योग प्रशिक्षण का दायित्व सौपा जाएगा। आयुष योग निरीक्षक/कोच के पूर्व मंजूरशुदा पदों पर एचकेआरएन से भर्ती की जायेगी। उन्होंने निर्देश दिए कि आयुष विभाग में जितने भी रिक्त पद हैं, उन्हें तत्काल भरा जाए। मंत्री विज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य के सभी गांवों में योग सहायक नियुक्त किए जाएं और शहरी क्षेत्रों में योग प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments