राजस्थान सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की बजट घोषणा को अमल में लाते हुए 19 पशु चिकित्सालयों को प्रथम श्रेणी चिकित्सालयों और 98 पशु चिकित्सा उप केंद्रों को पशु चिकित्सा केंद्रों में क्रमोन्नत करने की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है।
पशुपालन एवं गोपालन मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने बताया कि राज्य सरकार प्रदेश में पशु चिकित्सा सेवाओं के विस्तार और सुधार के लिए निरंतर प्रयासरत है। यह कदम पशुपालकों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।


