बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद जॉय ने बताया कि वे सिर्फ इस्तीफा देने और सत्ता सौंपने की योजना बना रही थीं। उनकी अपना घर छोडऩे की कोई योजना नहीं थी। राजनीति में वापसी पर सजीब ने कहा कि मैं जवाब नहीं दे सकता हूं, केवल वे ही बता सकती हैं। मेरे परिवार को कभी सत्ता का लालच नहीं रहा। हम अपने देश के लिए काम करना चाहते हैं। हम बैठकर अपने देश को इस स्थिति में नहीं देख सकते।
शेख हसीना को भी नहीं थी इल्म.. तख्तापलट से पहले बनाई थी यह योजना
RELATED ARTICLES