भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच इस साल के अंत में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है। वो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जो लंबे अरसे से सिर्फ भारत ही जीत रहा है। भारतीय टीम ने दो बार लगातार ऑस्ट्रेलिया में जाकर ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हराया है और अपनी घरेलू सरजमीं पर तो भारत हारता ही नहीं है। ऐसे में इस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। लेकिन इस सीरीज के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने बड़ा बयान बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर दिया है।
पोंटिंग ने कर दी बॉर्डर गावस्कर सीरीज की जीत की भविष्यवाणी
ऑस्ट्रेलिया की टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर बड़ा बयान दिया है उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की जीत की भविष्यवाणी कर दी है रिकी पोंटिंग ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज को तीन एक से अपने नाम करेगा
रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया की जीत की भविष्यवाणी करते हुए कहा कि ” मैं हमेशा ऑस्ट्रेलिया की जीत के लिए ही जाऊंगा। और अगर मौसम को देखा जाए या खराब मौसम की वजह से कहीं ड्रॉ वाली स्थिति बनती है तो यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया 3-1 से अपने नाम करता हुआ दिखाई देगा।