इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीम के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज की टीम को एकतरफा मुकाले में हराते 241 रनों से हरा दिया है। इंग्लैंड की टीम ने एक बड़ा लक्ष्य 384 रनों का वेस्टइंडीज की टीम के सामने रखा था। जवाव में वेस्ट इंडीज की टीम 143 रनों पर सिमट गई।
इंग्लैंड की टीम की ओर से इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम के युवा स्पिन गेंदबाज शोएब बशीर ने 41 रन देकर 5 सफलता हासिल की। इसके अलावा क्रिस वोक्स और गस एटकिंसन ने भी दो-दो सफलता हासिल की। इस मुकाबले में ओली पोप को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया है।
शोएब बशीर ने बना डाला बड़ा रिकॉर्ड, रच दिया इतिहास
इंग्लैंड की टीम के स्पिन गेंदबाज शोएब बशीर ने 20 साल 279 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड जेम्स एंडरसन के नाम था, जिन्होंने 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 20 साल 296 दिन की उम्र में यह कारनामा किया था। 21 साल 53 दिन के साथ स्टीवन फिन तीसरे नंबर पर है।


