भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच 25 जनवरी से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है जिसका पहला टेस्ट मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन टेस्ट में शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। क्योंकि विराट कोहली ने शुरुआती दो टेस्ट मैचों से अपना नाम वापस ले लिया है और उसकी वजह निजी कारण बताई जा रही है।
विराट के सपोर्ट में उतरे केविन पीटरसन
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों से अपना नाम निजी कारणों की वजह से वापस ले लिया है। ऐसे में केविन पीटरसन ने विराट कोहली का बिना नाम लिए ट्वीट करते हुए सपोर्ट की बात कही है। केविन पीटरसन ने कहा है कि अगर कोई खिलाड़ी निजी कारणों की वजह से दौरे से अपना नाम वापस ले रहा है तो उसका समर्थन करें।