भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच रांची के मैदान पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच का दूसरे दिन का खेल जारी है। और इंग्लैंड की पहली पारी 353 रनों पर सिमट गई है। इंग्लैंड की टीम की ओर से जो रूट ने 122 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा ओली रॉबिंसन ने 58 रनों की पारी खेली।
रविंद्र जडेजा ने झटके चार विकेट
भारत की टीम की ओर से इस मुकाबले में रविंद्र जडेजा ने चार विकेट हासिल किये। इसके अलावा आकाशदीप सिंह ने तीन सफलता हासिल की। जो रूट की बल्लेबाजी की बदौलत इंग्लैंड की टीम इस स्कोर तक पहुंच चुकी है।
इस मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को पूरी तरह से झकजोर कर रख दिया था। लेकिन जो रूट की बल्लेबाजी ने इंग्लैंड की टीम को बचा लिया।