More
    HomeHindi Newsचक्रवर्ती के कहर के सामने फिर बिखरी इंग्लैंड की बल्लेबाजी

    चक्रवर्ती के कहर के सामने फिर बिखरी इंग्लैंड की बल्लेबाजी

    भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच राजकोट के मैदान पर तीसरा T20 मुकाबला खेला जा रहा है। इस तीसरे T20 मुकाबले में इंग्लैंड की बल्लेबाजी एक बार फिर से फेल हो गई है। क्योंकि वरुण चक्रवर्ती की फिरकी के सामने एक बार फिर से इंग्लैंड के बल्लेबाज फेल हो गए हैं। इंग्लैंड की टीम ने इस मुकाबले में आधारित 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए हैं और भारत की टीम के सामने 172 रनों की चुनौती रखी है। भारतीय टीम की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने चार ओवर में सिर्फ 24 रन देकर 5 विकेट हासिल किए हैं।

    इंग्लैंड के बल्लेबाजों को नहीं समझ आ रही चक्रवर्ती की फिरकी

    इंग्लैंड की टीम एक बार फिर से इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी कर रही थी। इंग्लैंड की टीम की शुरुआत फिर से खराब रही और इंग्लैंड की टीम के सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट सिर्फ 5 रन बनाकर हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी का शिकार हो गए। इसके बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज बेन डकेट और कप्तान जोस बटलर के बीच 45 गेंद में 76 रनों की शानदार साझेदारी हुई जिसमें बेन डकेट ने 28 गेंद में 7 चौके और 2 छक्कों की बदौलत 51 रनों की पारी खेली। कप्तान बटलर ने 22 गेंद में 24 रन बनाए। हैरी ब्रुक एक बार फिर फेल हो गए और रवि बिश्नोई की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। हैरी ब्रुक ने 8 रन बनाए।

    इंग्लैंड की टीम की ओर से इसके बाद सिर्फ लियम लिविंगस्टोन ही इकलौते ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने 43 रनों की पारी खेली। लिविंगस्टन ने 24 गेंद का सामना किया और 43 रन बना दिए जिसमें एक चौका और पांच छक्के शामिल रहे। अंत में आदिल रशीद और मार्क वुड ने 10-10 रनों की पारी खेली जिसकी बदौलत इंग्लैंड की टीम का स्कोर निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 171 रन तक पहुंच सका।

    इस मुकाबले में वरुण चक्रवर्ती के अलावा हार्दिक पांड्या ने चार ओवर में 33 रन देकर दो सफलता हासिल की। इसके अलावा रवि बिश्नोई ने चार ओवर में 46 रन देकर एक और अक्षर पटेल ने 19 रन देकर 1 सफलता हासिल की।

    वरुण चक्रवर्ती ने आधी टीम को लौटाया पवेलियन

    वरुण चक्रवर्ती के पास उस वक्त हैट्रिक लेने का भी मौका था जब उन्होंने दो बेहतरीन गेंदों पर जैमी स्मिथ और जैमी ओवरटन को आउट किया. इससे पहले चक्रवर्ती ने सबसे पहला शिकार टीम के कप्तान जोस बटलर का किया. ध्रुव जुरेल ने बटलर का शानदार कैच पकड़ा. इसके बाद उन्होंने स्मिथ और ओवरटन को आउट किया और फिर अंत में ब्रायडन कार्स और जोफ्रा आर्चर को पवेलियन भेज 5 विकेट पूरे कर लिए.

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments