Tuesday, July 16, 2024
HomeHindi Newsओमान के खिलाफ इंग्लैंड ने दर्ज की शानदार जीत, नेट रन रेट...

ओमान के खिलाफ इंग्लैंड ने दर्ज की शानदार जीत, नेट रन रेट हुआ बेहतर

इंग्लैंड और ओमान की टीम के बीच खेले गए T20 विश्व कप 2024 के मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने ओमान की टीम को एकतरफा अंदाज में हराते हुए शानदार जीत दर्ज की है। इसी के साथ इंग्लैंड की टीम के नेट रनरेट में भी सुधार हुआ है। और अब इंग्लैंड की टीम को इंतजार है कि स्कॉटलैंड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में हार जाए ताकि इंग्लैंड की टीम का सुपर 8 में जाने का मौका बन सके।

इस मुकाबले में ओमान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 47 रनों पर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड की टीम की ओर से गेंदबाजी में जोफरा आर्चर ने 12 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा मार्क वुड ने 3 और आदिल राशिद ने 4 सफलता हासिल की।

जवाब में 48 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने मात्र 3.1 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया। जोस बटलर ने 8 गेंद में 24 साल्ट ने तीन गेंद में 12 और जॉनी बेरेस्टो ने दो गेंद में 8 रनों की पारी खेली। जीत के साथ इंग्लैंड के नेट रन रेट में काफी सुधार हुआ है। लेकिन अब इंग्लैंड की टीम को यह दुआ करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच जो मैच होना है उसमें स्कॉटलैंड की टीम एक बड़े अंतर से हार जाए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments