ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी एशेज सीरीज 2025-26 में शर्मनाक हार के बाद इंग्लिश टीम अब एक नए विवाद में फंस गई है। लगातार तीन टेस्ट हारकर सीरीज गंवाने वाली बेन स्टोक्स की टीम पर बीच दौरे के दौरान हद से ज्यादा शराब पीने (Excessive Drinking) और अनुशासनहीनता के गंभीर आरोप लगे हैं, जिसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
विवाद का मुख्य कारण
- नूसा ट्रिप की मस्ती: रिपोर्ट्स के अनुसार, दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच इंग्लैंड की टीम ब्रेक के लिए ‘नूसा’ (Noosa) नामक कस्बे में छुट्टियां बिताने गई थी। आरोप है कि वहां खिलाड़ियों ने क्रिकेट को किनारे कर इसे ‘बैचलर पार्टी’ (Stag Do) की तरह मनाया और लगातार 5-6 दिनों तक जमकर शराब पी।
- प्रैक्टिस से नदारद: मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि जब फिटनेस कोच ने सुबह 7:45 बजे रनिंग सेशन के लिए बुलाया, तो केवल तीन खिलाड़ी (जैमी स्मिथ, शोएब बशीर और जॉश टंग) ही पहुंचे। बाकी खिलाड़ी कथित तौर पर नशे की हालत में होने के कारण प्रैक्टिस के लिए नहीं उठ सके।
- सीरीज में प्रदर्शन: इंग्लैंड की टीम पहले तीन टेस्ट महज 11 दिनों के खेल में हार गई, जिससे उनके व्यवहार और प्रतिबद्धता पर सवाल उठ रहे हैं।
ईसीबी (ECB) की प्रतिक्रिया
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की ने इन आरोपों पर गंभीर रुख अपनाया है:
पुरानी चेतावनी: यह भी खुलासा हुआ है कि एशेज से पहले हैरी ब्रूक और जैकब बेथेल को न्यूजीलैंड दौरे के दौरान शराब पीने के लिए चेतावनी दी जा चुकी थी।
जांच के आदेश: उन्होंने स्पष्ट किया है कि यदि अत्यधिक शराब पीने की बात सच पाई जाती है, तो यह अंतरराष्ट्रीय टीम के लिए अस्वीकार्य है और इस पर सख्त कार्रवाई होगी।


