भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच कल से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जाना है। इंग्लैंड की टीम की बात की जाए तो इंग्लैंड ने टेस्ट मैच से एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड की इस प्लेइंग 11 में खास बात यह है की जेम्स एंडरसन इस टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं है। मार्क वुड इकलौते तेज गेंदबाज रहेंगे जो इस प्लेइंग 11 में खेलेंगे।
इंग्लैंड की टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का जो ऐलान किया है उसमें तीन स्पेशलिस्ट स्पिन गेंदबाज खेल रहे हैं। जिसमें युवा स्पिन गेंदबाज रेहान अहमद का भी नाम है। इसके अलावा जैक लीच और टॉम हार्टली का नाम शामिल है।
कुछ इस तरह की है इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जैक लीच।

