More
    HomeHindi NewsENG vs AUS:एलेक्स कैरी और हार्डी की बल्लेबाजी की बदौलत 300 पार...

    ENG vs AUS:एलेक्स कैरी और हार्डी की बल्लेबाजी की बदौलत 300 पार पहुंचा ऑस्ट्रेलिया का स्कोर

    ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम के बीच चेस्टर ली स्ट्रीट में तीसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 304 रन बनाए हैं और 305 रनों की चुनौती इंग्लैंड की टीम के सामने रखी है।ऑस्ट्रेलिया की टीम की ओर से इस मुकाबले में एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने 65 गेंद में 77 रनों की पारी खेली।

    स्टीव स्मिथ और कैरी ने जड़े अर्धशतक

    इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम को शुरुआत में ही पहला झटका मैथ्यू शॉट के रूप में लग गया था। 12 गेंद में 14 रन बनाकर मैथ्यू शार्ट जोफ्रा आर्चर की बाउंसर गेंद पर आउट हो गए थे। उसके बाद स्टीव स्मिथ और कप्तान मिचेल मार्श के बीच 26 रनों की एक छोटी सी साझेदारी हुई लेकिन उसके बाद मार्श भी 38 गेंद में 24 रन बनाकर कार्स की गेंद पर आउट हो गए।

    स्टीव स्मिथ और कैमरन ग्रीन के बीच हुई 84 रनों की साझेदारी

    47 रनों पर दो विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए स्टीव स्मिथ और कैमरन ग्रीन ने शानदार साझेदारी की। दोनों ने मिलकर 96 गेंद में 84 रन जोड़े जिसमें 38 रन स्टीव स्मिथ ने बनाये तो 42 रनों की पारी कैमरन ग्रीन ने खेली। स्टीव स्मिथ ने 82 गेंद में पांच चौके की बदौलत 60 रनों की पारी खेली उनका विकेट जोफ्रा आर्चर ने लिया।

    एलेक्स कैरी और हार्डी की पारी की बदौलत आस्ट्रेलिया को मिला मुमेंटम

    ऑस्ट्रेलिया की टीम के 6 विकेट 226 रनों पर गिर गए थे उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी और ऑलराउंडर खिलाड़ी आरोन हार्डी के बीच 43 गेंदों में 68 रनों शानदार साझेदारी हुई जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम का स्कोर 300 पार हुआ है।

    इंग्लैंड की टीम की ओर से जोफ्रा आर्चर ने 10 ओवर की गेंदबाजी में 67 रन देकर दो सफलता हासिल की। इसके अलावा लियम लिविंगस्टन,जैकब बेथेल,ब्रायडन कार्स और विल जैक्स सभी को एक-एक सफलता मिली। अब देखना यह है कि इंग्लैंड की टीम किस तरह से ऑस्ट्रेलिया के द्वारा दिए गए 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करती है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments