More
    HomeHindi NewsEntertainmentइमरान हाशमी का नए साल का तोहफा; फिल्म तस्करी OTT पर इस...

    इमरान हाशमी का नए साल का तोहफा; फिल्म तस्करी OTT पर इस दिन रिलीज होगी

    इमरान हाशमी एक बार फिर ओटीटी (OTT) की दुनिया में धमाका करने के लिए तैयार हैं। उनकी आगामी क्राइम-थ्रिलर फिल्म ‘तस्करी’ (Taskaree: The Smuggler’s Web) का दमदार टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में इमरान एक निडर कस्टम ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे, जो अंतरराष्ट्रीय तस्करी के नेटवर्क को नेस्तनाबूद करने के मिशन पर हैं। इमरान हाशमी के फैंस के लिए यह फिल्म नए साल का एक बड़ा तोहफा साबित होने वाली है।

    फिल्म की कहानी और इमरान का किरदार

    ‘तस्करी’ की कहानी मुख्य रूप से हवाई अड्डों (Airports) के उस छिपे हुए और तनावपूर्ण संसार पर आधारित है, जहां हर बैग और हर यात्री एक राज छिपाए हो सकता है। इमरान हाशमी इसमें सुपरिटेंडेंट अर्जुन मीणा का किरदार निभा रहे हैं। अर्जुन मीणा एक शांत और तेज-तर्रार ऑफिसर हैं, जो अपनी बुद्धिमत्ता और रणनीतिक सोच से तस्करों के मंसूबों को नाकाम करते हैं।

    इमरान ने अपने इस किरदार के बारे में कहा कि यह उनके लिए काफी अलग है, क्योंकि अर्जुन मीणा कोई दिखावटी हीरो नहीं बल्कि एक संयमित और गंभीर अधिकारी है।

    नीरज पांडे का निर्देशन और अंतरराष्ट्रीय लोकेशन्स

    इस प्रोजेक्ट के पीछे जाने-माने फिल्मकार नीरज पांडे का दिमाग है, जो ‘ए वेडनेसडे’, ‘स्पेशल 26’ और ‘स्पेशल ऑप्स’ जैसी बेहतरीन थ्रिलर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। फिल्म का निर्देशन राघव जयराथ ने किया है। फिल्म की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसकी शूटिंग चार देशों और कई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर की गई है ताकि तस्करी के वैश्विक नेटवर्क को सच्चाई के साथ दिखाया जा सके।

    रिलीज की तारीख और स्टार कास्ट

    फिल्म के टीजर के साथ ही इसकी रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया गया है।

    • रिलीज डेट: 14 जनवरी, 2026
    • प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स (Netflix)
    • मुख्य कलाकार: इमरान हाशमी के साथ फिल्म में शरद केल्कर, ज़ोया अफरोज़, नंदीश सिंह संधू, अमृता खानविलकर और फ्रेडी दारूवाला जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments