More
    HomeHindi Newsकेशव प्रसाद मौर्य की जनसभा में दिखी खाली कुर्सियां,सपा ने कसा तंज

    केशव प्रसाद मौर्य की जनसभा में दिखी खाली कुर्सियां,सपा ने कसा तंज

    उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच जबरदस्त जंग नजर आ रही है। दोनों ही दलों के नेता एक-दूसरे के खिलाफ हमला करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इस बीच सपा ने एक वीडियो के जरिये भाजपा पर निशाना साधा है।

    दरअसल सपा ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर सहरे किया है। इस के जरिये सपा का दावा है कि यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की जनसभा में कुर्सियां खाली पड़ी हुई हैं।

    समाजवादी पार्टी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि मैनपुरी में खाली कुर्सियों के सामने भाजपा के नेता और स्टेपनी स्टूल मंत्री केशव मौर्या भाषणबाजी कर रहे ,कौन सुन रहा है भला इनकी बकलोली और इनका झूठ ?मोहन यादव मध्य प्रदेश के सीएम को भाजपा ने हेलीकॉप्टर ही नहीं दिया ,मजबूरीवश उन्हें सड़क मार्ग से गाड़ी से मैनपुरी भाजपा कार्यालय आना पड़ा

    सपा ने कहा कि दरअसल पिछड़ा दलित वर्ग की जनता ने भाजपा के गुलाम नेताओं का बायकॉट करना शुरू कर दिया है इसीलिए भाजपा भी अब अपने ही दलित पिछड़ा वर्ग के नेताओं के साथ भेदभाव कर रही और दर्शा रही कि इनका इस्तेमाल तो सिर्फ वोट लेने के लिए करती है भाजपा ,बाकी दलित पिछड़ा विरोधी भाजपाई मानसिकता है और सदैव रहेगी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments