Sunday, July 7, 2024
HomeHindi NewsBusinessएलन मस्क को हुआ लाखो करोड़ का नुक्सान,दो दिन में अमीरो की...

एलन मस्क को हुआ लाखो करोड़ का नुक्सान,दो दिन में अमीरो की लिस्ट से गिरे नीचे

दुनिया के सबसे ताकतवर और अमीर कारोबारियों में शुमार एलन मस्क को बड़ा झटका लगा है। सिर्फ दो दिनों में ही मस्क को लाखो करोड़ो का नुक्सान झेलना पड़ा है। जिसके चलते उन्हें दुनिया के सबसे अमीर इंसान की कुर्सी भी छोड़नी पड़ गई है। एलन मस्क अमीरो की लिस्ट में पहले नंबर से खिसककर अब तीसरे नंबर पर आ गए हैं।

24 घंटे में हुआ उलटफेर

बता दें पिछले 24 घंटे में इन सबसे अमीर लोगों की संपत्ति में तहलका मच गया है। इनमे सबसे ज्यादा नुकसान टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी दिग्गज कंपनियों के सीईओ एलन मस्क को हुआ है. महज दो दिन में ही एलन मस्क दुनिया के नंबर-1 अमीर की कुर्सी से उतरकर तीसरे पायदान पर आ गए हैं. उनकी संपत्ति में इन 48 घंटों में लगभग 2 लाख करोड़ रुपये गिरावट आई है.

दो दिनों में मच गया बवाल

अमीरों की लिस्ट में दो दिन से जारी उथल पुथल के बीच जहां टॉप-3 रैंकिंग में तगडा चेंज दिखा है, तो वहीं तमाम अरबपति इस अवधि में नुकसान में रहे हैं. सबसे पहले बात कर लेते हैं एलन मस्क की जो सोमवार को टेस्ला के शेयरों में आई 7 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के चलते उनकी नेटवर्थ 17.6 अरब डॉलर (करीब 1.46 लाख करोड़ रुपये) घट गई और वे दुनिया के सबसे अमीर इंसान नहीं रहे, बल्कि दूसरे पायदान पर खिसक गए, वहीं मंगलवार को भी इन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा और संपत्ति में 5.29 अरब डॉलर (करीब 44000 करोड रुपये) की कमी देखने को मिली है।

इन्हे भी लगा झटका

बता दें नेटवर्थ में दो दिनों में आई इस गिरावट के चलते मंगलवार को एलन मस्क अमीरों की लिस्ट में दो पायदान खिसककर अब तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, उनकी कुल संपत्ति भी घटकर अब 192 अरब डॉलर रह गई है. इस उलटफेर में जहां एक दिन पहले अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस ने उनसे दुनिया के नंबर 1 अमीर की कुर्सी छीनी, तो वहीं अगले ही दिन फ्रांसीसी अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट ने उन्हें दूसरे नंबर से हटाते हुए उस पर कब्जा जमा लिया. साल 2024 की शुरुआत एलन मस्क के लिए अच्छी साबित नहीं हो रही है. इस साल अब तक उनकी नेटवर्थ 36.6 अरब डॉलर घट चुकी है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments