More
    HomeHindi NewsChhattisgarh Newsइलेक्ट्रिक चाक से काम में आई तेजी, आमदनी में भी हुआ इजाफा

    इलेक्ट्रिक चाक से काम में आई तेजी, आमदनी में भी हुआ इजाफा

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दीपावली का त्यौहार मनाने अपने गृह ग्राम बगिया पहुंचे। यहां उनके कैम्प कार्यालय में बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने मुलाकात की और मुख्यमंत्री को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। साय ने सभी लोगों का स्वागत कर उनसे आत्मीयता के साथ मुलाकात की। बगिया कैम्प कार्यालय में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही भी पहुंचे। सीएम ने उनसे मुलाकात कर उन्हें दीपावली का उपहार भेंट कर शुभकामनाएं दीं। हितग्राहियों ने भी मुख्यमंत्री की सुख- समृद्धि और खुशहाली की कामना के साथ उपहार स्वरूप धान की बालियां भेंट कीं। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना की हितग्राही तिलासो बाई से दीये और कलश खरीदे। तिलासो बाई को पक्का आवास तो मिला ही है, उन्हें माटी कला बोर्ड की तरफ से इलेक्ट्रिक चाक भी प्रदान किया गया है। वे चाक से दीये, कलश, घड़े जैसी वस्तुएं तैयार कर स्थानीय हाट बाजार में बेचती हैं।

    दीया, चिमनी, गुल्लक सहित अन्य चीजें बनाती हैं

    प्रधानमंत्री आवास योजना की हितग्राही तिलासो बाई को माटी कला बोर्ड की ओर से कुंभकार टेराकोटा योजना के तहत इलेक्ट्रिक चाक प्रदान किया है। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिक चाक मिलने के बाद से उन्हें काम में काफी आसानी हो गई है और काम भी तेज गति से होने लगा है। वे मिट्टी से दीया, चिमनी, गुल्लक सहित अन्य चीजें बनाती हैं। दीपावली के समय उनके सामानों की अच्छी खासी बिक्री हुई जिससे उनकी आमदनी में भी इजाफा हुआ। दीपावली के समय उनके बनाए सामानों की काफी मांग रहती है। वह इलेक्ट्रिक चाक की मदद से वह तेजी से काम कर पाती हैं। मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री आवास योजना की हितग्राही तिलासो बाई, नवीता पैंकरा, अमृता बाई, रजनी चौहान, कुमारी शशि चौहान ने आवास मिलने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। कलेक्टर रोहित व्यास, पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह मौजूद रहे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments