More
    HomeHindi NewsDelhi Newsचुनाव की समीक्षा और काउंटिंग की तैयारी.. बीजेपी ने मीटिंग में बनाया...

    चुनाव की समीक्षा और काउंटिंग की तैयारी.. बीजेपी ने मीटिंग में बनाया प्लॉन

    दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बीजेपी नेताओं की बैठक हुई। भाजपा नेता विनोद तावड़े ने बताया कि कल की मतगणना और चुनाव की समीक्षा पर चर्चा हुई है। चुनाव में 7 चरणों में क्या वोटिंग रही उस पर चर्चा हुई। कल जब मतगणना होगी तो पूरे देश और प्रदेश के मतगणना की रचना जो पार्टी की ओर से लगनी चाहिए, जिस प्रकार सभी बूथ पर काउंटिंग एजेंट समय पर पहुंचें, कहीं पर कोई दिक्कत हो तो पार्टी के पदाधिकारी ध्यान दें। चुनाव की समीक्षा और काउंटिंग की तैयारी पर हमने आज चर्चा की है।

    सबके अपने-अपने दावे, पीएम मोदी आश्वस्त

    एक्जिट पोल आने के बाद भाजपा और एनडीए जहां उत्साहित है, वहीं इंडिया गठबंधन भी अपने दावे पर अडिग है। बहरहाल सभी को इंतजार है तो नतीजों का, जो कम सुबह 8 बजे से आने वाले हैं। इसके बाद तय हो जाएगा कि केंद्र में किसकी सरकार बनने वाली है। पीएम मोदी जहां आश्वस्त हैं कि उनकी सत्ता में वापसी होने वाली है। यही वजह है कि कल उन्होंने अधिकारियों की मीटिंग ली और आगे की योजनाओं पर चर्चा कर उन्हें 100 दिन का रोडमैप बताया।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments