आईपीएल 2024 का सीजन अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। कुछ लीग मुकाबले बाकी है उसके बाद प्लेऑफ मुकाबले होंगे और फाइनल के बाद आईपीएल 2024 का ये सीजन खत्म हो जाएगा। उसके बाद t20 विश्व कप का आयोजन किया जाएगा। आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबले जल्द शुरू होने वाले हैं लेकिन इससे पहले ही इंग्लैंड के जो खिलाड़ी हैं वह वापस अपने देश लौट गए हैं क्योंकि इंग्लैंड के खिलाड़ियों को पाकिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज खेलनी है।
इंग्लैंड के खिलाड़ियों के वापस अपने देश लौटने पर भारत के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान काफी नाखुश नजर आए हैं। और उन्होंने तो साफ तौर पर यह भी कह दिया है की या तो पूरा सीजन खेलो या फिर खेलने ही मत आओ।
लेकिन अगर इसके दूसरे पहलू को देखा जाए तो कोई भी खिलाड़ी अगर लीग खेलने आ रहा है और उसके दौरान ही वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए वह वापस अपने राष्ट्रीय टीम से जुड़ना चाहता है तो उसमें गलत क्या है? बीसीसीआई और आईपीएल की सभी टीमों को भी ये बात पता रही होगी कि बटलर एंड कंपनी के खिलाड़ी वापस अपने स्वदेश लौट जाएंगे।