More
    HomeHindi Newsपहले बम-बंदूक था जम्मू-कश्मीर का भाग्य.. पीएम ने जम्मू में की सभा

    पहले बम-बंदूक था जम्मू-कश्मीर का भाग्य.. पीएम ने जम्मू में की सभा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू में 32,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। ये परियोजनाएं स्वास्थ्य, शिक्षा, रेल, सडक़, विमानन, पेट्रोलियम, नागरिक बुनियादी ढांचे सहित कई क्षेत्रों से संबंधित हैं। शिक्षा क्षेत्र को आईआईटी और आईआईएम सहित विभिन्न संस्थानों को स्थायी परिसर भी मिले हैं। उन्होंने सभा करते हुए कहा कि पहले यहां बम-बंदूक का दौर था, लेकिन अब लोग शिक्षा की ओर मुड़ रहे हैं। उन्हें यकीन हो गया है कि मोदी की गारंटी क्या है। अब जम्मू-कश्मीर के युवाओं को प्रदेश से बाहर नहीं जाना पड़ रहा है। आईआईटी और आईआईएम का वादा हमने पूरा करके दिखा दिया है। लोग कहते हैं कि मोदी की गारंटी यानि गारंटी पूरा होने की गारंटी है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments