More
    HomeHindi NewsBihar Newsपहले घर की रंगाई-पुताई में भी लगता था डर.. बिहार के चंपारण...

    पहले घर की रंगाई-पुताई में भी लगता था डर.. बिहार के चंपारण में ये क्या बोल गए मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के मोतिहारी, पूर्वी चंपारण में हुई रैली में कहा किचंपारण, औरंगाबाद, गया जी, जमुई जैसे जिलों को वर्षों तक पीछे रखने वाला माओवाद आज अंतिम सांसें गिन रहा है। जिन इलाकों पर माओवाद का काला साया था, आज वहां के नौजवान बड़े सपने देख रहे हैं। हमारा संकल्प है कि हम भारत को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त करके रहेंगे। मोदी ने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस के राज में गरीब को ऐसे पक्के घर मिलना असंभव था। जिन लोगों के राज में लोग अपने घरों में रंग-रोगन तक नहीं करवाते थे, डरते थे कि अगर रंग-रोगन हो गया तो पता नहीं कि मकान मालिक को ही उठवा लिया जाए। मोदी ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में पीएम आवास योजना के तहत देश में गरीबों के लिए 4 करोड़ से भी ज्यादा घर बनाए गए हैं। इनमें से करीब 60 लाख घर अकेले बिहार में गरीबों के लिए बनाए गए हैं। हमारे अकेले मोतिहारी जिले में ही 3 लाख के करीब गरीब परिवारों को पक्के घर मिलें हैं और गिनती लगातार बढ़ रही है।

    कई गुना पैसा बिहार को दिया

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस और राजद के मुकाबले कई गुना ज्यादा पैसा बिहार को हमारी सरकार ने दी। ये पैसा बिहार में जनकल्याण और विकास परियोजनाओं में काम आ रहा है। आज की पीढ़ी को जानना जरूरी है कि बिहार दो दशक पहले किस तरह हताशा में डूबा हुआ था। आरजेडी और कांग्रेस के राज में विकास पर ब्रेक था, गरीब का पैसा गरीब तक पहुंचना असंभव था। जो शासन में थे, उनमें बस यही सोच थी कि कैसे गरीब के हक का पैसा लूट लें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज देश और बिहार में लखपति दीदी की जनसंख्या लगातार बढ़ रही है। यूपीए के 10 साल में बिहार को सिर्फ 2 लाख करोड़ रुपये के आसपास मिले। यानी नीतीश जी की सरकार से ये लोग बदला ले रहे थे। 2014 में केंद्र में आपने मुझे सेवा करने का अवसर दिया। केंद्र में आने के बाद मैंने बिहार से बदला लेने वाली उस पुरानी राजनीति को भी समाप्त कर दिया। पिछले 10 साल में, यूपीए के 10 वर्षों में बिहार के विकास के लिए जो राशि दी गई है, वो पहले से कईं गुना ज्यादा है।

    महात्मा गांधी ने दी थी नई दिशा

    मोदी ने कहा कि ये धरती चंपारण की धरती है। इस धरती ने इतिहास बनाया है। आजादी के आंदोलन के समय में इस धरती ने गांधी जी को नई दिशा दिखाई। इसी धरती की प्रेरणा बिहार का नया भविष्य भी बनाएगी। आज यहां से 7,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास हुआ है। मैं सभी को बधाई देता हूं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments