मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपनी यूके यात्रा के दौरान प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों और व्यापारिक अवसरों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में व्यापारिक गतिविधियां तेजी से बढ़ रही हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि गारमेंट्स उद्योग में प्रति श्रमिक 5,000 रुपये मासिक इंसेंटिव प्रदान किया जा रहा है, जो अगले दस वर्षों तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि केवल गारमेंट्स ही नहीं, बल्कि आईटी और अन्य क्षेत्रों में भी सरकार व्यापक सुविधाएं उपलब्ध करा रही है।
डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार प्रदेश और देश के विकास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा रही है।