More
    HomeHindi NewsEntertainmentदुलकर सलमान की फिल्म कांथा.. जानें कब होगी वर्ल्डवाइड रिलीज

    दुलकर सलमान की फिल्म कांथा.. जानें कब होगी वर्ल्डवाइड रिलीज

    साउथ सिनेमा के सुपरस्टार दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) के फैंस के लिए दिवाली पर एक बड़ी ख़ुशख़बरी आई है। उनकी बहुप्रतीक्षित पीरियड ड्रामा फिल्म ‘कांथा’ (Kaantha) की नई रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। यह फिल्म अब 14 नवंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

    ​पहले यह फिल्म 12 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन निर्माताओं ने इसे स्थगित कर दिया था। अब दिवाली के खास मौके पर मेकर्स ने नई तारीख की घोषणा की है। अभिनेता दुलकर सलमान ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक मोशन पोस्टर साझा करते हुए इसकी जानकारी दी।

    ​अपने पोस्ट में दुलकर ने लिखा, “दीपावली अब और भी धमाकेदार हो गई है! ‘कांथा’ 14 नवंबर से दुनिया भर के सिनेमाघरों में धूम मचाएगी। आप सभी को दीपावली की शुभकामनाएं और हम जल्द ही सिनेमाघरों में मिलते हैं।”

    ​सेल्वामणि सेल्वराज द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक पीरियड ड्रामा है। टीज़र के अनुसार, कहानी 1950 के दशक के इर्द-गिर्द घूमती है और इसमें सिनेमा के स्वर्ण युग की झलक देखने को मिलेगी। फिल्म में दुलकर सलमान के साथ अभिनेता समुथिरकानी भी मुख्य भूमिका में हैं, जिनके बीच पिता-पुत्र के जटिल रिश्ते और अहंकार की टकराहट को दिखाया जाएगा।

    ​’कांथा’ को दुलकर सलमान की प्रोडक्शन कंपनी ‘वेफ़रर फ़िल्म्स’ और राणा दग्गुबाती की ‘स्पिरिट मीडिया’ द्वारा मिलकर बनाया गया है। राणा दग्गुबाती ने भी इस प्रोजेक्ट को अपने दिल के करीब बताते हुए कहा था कि उनकी कंपनी हमेशा आकर्षक कहानियों की तलाश में रहती है, और ‘कांथा’ उसी दृष्टिकोण को दर्शाती है। दुलकर सलमान की पिछली फिल्में ‘लोका: चैप्टर 1’ की सफलता को देखते हुए, फैंस को ‘कांथा’ से भी बड़ी उम्मीदें हैं, और 14 नवंबर को इसका वर्ल्डवाइड रिलीज होना निश्चित रूप से सिनेमा प्रेमियों के लिए एक बड़ा इवेंट होगा।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments