More
    HomeHindi Newsचोट की अपवाह फैलाकर मुझे किया गया टीम से बाहर,WC टीम का...

    चोट की अपवाह फैलाकर मुझे किया गया टीम से बाहर,WC टीम का हिस्सा रहे खिलाड़ी का बड़ा खुलासा

    साल 2021 का T20 विश्व कप यूएइ में खेला गया था। उस t20 विश्व कप में भारतीय टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। भारतीय टीम नॉकआउट स्टेज तक भी नहीं पहुंच सकी थी। विराट कोहली का बतौर कप्तान वो आखिरी T20 विश्व कप था। उस t20 विश्व कप में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के लिए शानदार गेंदबाजी करने वाले मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भी जगह मिली थी और उन्होंने दो मैच खेले थे उसके बाद उन्हें चोट लग गई थी और वह टीम से बाहर हो गए थे।

    लेकिन अब एक वेब पोर्टल के साथ बातचीत करते हुए इतने सालों बाद वरुण चक्रवर्ती ने यह खुलासा किया है कि “उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं लगी थी उन्होंने कुछ हफ्ते बाद गेंदबाजी करना शुरू कर दी थी लेकिन यह कहकर उन्हें बाहर कर दिया गया कि उनकी चोट गंभीर है। मुझे दरकिनार कर दिया गया और बताया गया कि मेरी चोट के कारण चयन नहीं होगा। कुछ लोगों की नज़र में मैं चोटिल था, लेकिन असल में मैंने अपनी फिटनेस वापस पा ली थी और खेलने के लिए तैयार था। ये फर्जी खबर थी जो मुझे भारतीय टीम से बाहर रखने के लिए फैलाई गई थी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments