भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान इन दोनों दोहरी मुसीबत में है। कभी यह नापाक देश अफगानिस्तान और अपने आतंकियों के बलबूते भारत के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ था और आए दिन आतंकी घटनाएं करवाता था। लेकिन अब उसकी यह चाल उल्टी पड़ती दिख रही है। दरअसल अफगानिस्तान के तालिबानी लड़ाके उसके खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं और सीमा पर कत्लेआम कर रहे हैं। दूसरी मुसीबत भारत के रास्ते से आ रही है। पाकिस्तान का आरोप है कि उसके देश के अंदर आतंकवादियों की हत्याओं के पीछे भारत की खुफिया एजेंसियों का हाथ है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भारत की खुफिया एजेंसी रॉ को लेकर बड़ी चिंता जताई है।
मोदी कह चुके हैं, चुन-चुनकर मारेंगे
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने आरोप लगाया कि भारत का हत्या और अपहरण के पीछे हाथ है। दरअसल पिछले दिनों पाकिस्तान में आतंकियों का चुन-चुन कर सफाया हुआ है। ऐसे में पाकिस्तान भारत की खुफिया एजेंसियों के नाम से थर-थर कांप रहा है। पाकिस्तान का यह बयान अमेरिका के अखबार वॉशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के बाद आया है जिसमें अखबार ने दावा किया है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ ने एक गुप्त अभियान चलाया था। इसके तहत पाकिस्तान में एक के बाद एक आतंकियों को निशाना बनाकर हत्या की गई। रिपोर्ट में दावा किया गया कि दूसरे देश में घुसकर की गई इन कार्रवाइयों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन प्राप्त है। पीएम नरेंद्र मोदी भी कई बार चुके हैं कि आतंकवादियों को घर में घुसकर मारेंगे, चुन-चुनकर सफाया करेंगे। यही वजह है कि पाकिस्तान बेहद डरा हुआ है
20 आतंकियों का हुआ सफाया
पाकिस्तान का दावा है कि 2021 से हत्याओं का सिलसिला बढ़ गया है। दावा किया गया है कि रॉ ने इसके लिए दुबई में नेटवर्क तैयार किया है। दुबई से एजेंट पाकिस्तान में स्थानीय अपराधियों या अफगान नागरिकों से संपर्क करते हैं और उन्हें टारगेट देते हैं। 2030 की तो पाकिस्तानी आतंकवादी सरफराज तांबा की लाहौर शहर के अंदर मोटरसाइकिल सवारों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। सरफराज ने 2011 में एक भारतीय खुफिया अधिकारी की हत्या की थी। दावा किया गया है कि भारत ने पाकिस्तान में रह रहे कश्मीरी आतंकवादी सैयद सलाउद्दीन की हत्या की असफल कोशिश की थी। विदेशी मीडिया की मानें तो भारत ने आतंकवादियों को खत्म करने की रणनीति के तहत पाकिस्तान के अंदर कम से कम 20 लोगों की हत्या का आदेश दिया था।
संयुक्त राष्ट्र में लगा चुका गुहार
खास बात तो यह है कि पाकिस्तान इस मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र में भी बयान दे चुका है और उसने कहा था कि मोदी ने कहा है कि आज का भारत घर में घुसकर मार रहा है। यही वजह है कि पाकिस्तान अपनी चिंता संयुक्त राष्ट्र जैसे बड़े मंच पर जाहिर कर रहा है। ऐसे में उसके डर का अंदाजा लगाया जा सकता है।