More
    HomeHindi NewsDelhi NewsBJP वालों से नफऱत न करें, वो हमारे ही भाई-बहन.. CM केजरीवाल...

    BJP वालों से नफऱत न करें, वो हमारे ही भाई-बहन.. CM केजरीवाल का संदेश

    मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देशवासियों के लिए जेल से संदेश भेजा है। उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने यह संदेश पढक़र सुनाया। अरविंद ने कहा है कि मुझे गिरफ़्तार कर लिया गया है लेकिन मैं लोहे का बना हूँ। मेरे शरीर का एक-एक कण देश के लिए है। मेरा जीवन ही संघर्ष के लिए हुआ है। कुछ देश के अंदर और बाहर की ताक़तें भारत को कमज़ोर करना चाहती हैं। कुछ ऐसी ताकतें भी हैं जो देशभक्त हैं, हमें देशभक्त ताक़तों से जुडक़र देश को फिर से महान बनाना है। केजरीवाल ने कहा कि मेरी दिल्ली की माता-बहनों को लग रहा होगा कि उनका बेटा-भाई जेल चला गया अब उन्हें 1000 रुपए मिलेगा या नहीं। मैं उनसे कहना चाहता हूँ कि ऐसा कोई वादा है जो आपके बेटे-भाई ने किया हो और पूरा ना हुआ हो। मैं दिल्ली का एक काम भी रुकने नहीं दूँगा। सभी कार्यकर्ता देश सेवा में लगे रहें। केजरीवाल ने संदेश दिया कि बीजेपी वालों से नफऱत ना करें, वो हमारे ही भाई-बहन हैं।

    जल्द बाहर आऊंगा, अपना वादा पूरा करूंगा

    सुनीता केजरीवाल ने वीडियो स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने संदेश भेजा है कि मुझे गिरफ़्तार कर लिया गया, लेकिन मैं अंदर रहूं या बाहर हर पल देश की सेवा करता रहूंगा। मेरी जिंदगी का हर पल देश के लिए समर्पित है। मैं जल्द बाहर आऊंगा और अपना वादा पूरा करूंगा।

    गठबंधन के नेताओं को धन्यवाद

    मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हम कांग्रेस, वाम दलों के सभी नेताओं और उन सभी लोगों को धन्यवाद देते हैं जो इंडिया गठबंधन और अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े हैं, देश में चुनावों को बचाने के लिए खड़े हैं। आज दिल्ली में कांग्रेस नेताओं ने भी केजरीवाल के समर्थन में प्रदर्शन में भाग लिया है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments