महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मुंबई में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने मुस्लिमों को आश्वस्त किया कि उनके साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। विभाजनकारी ताकतों के जाल में नहीं फंसना है। उन्होंने कहा कि राज्य में आने वाले समय में त्योहार आएंगे, जिन्हें सद्भावनापूर्व मनाया जाना चाहिए।
कोई आंख दिखाएगा तो माफ नहीं करेंगे
अजित पवार ने कहा कि भारत विविधता में एकता का प्रतीक है। हमें किसी भी विभाजनकारी ताकतों के जाल में नहीं फंसना है। उन्होंने कहा कि हमने अभी होली मनाई है। इसके बाद गुड़ी पड़वा और ईद आने वाली है। ये सभी त्यौहार हमें एक साथ मिलकर मनाने हैं क्योंकि एकता ही हमारी असली ताकत है। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि आपका भाई अजित पवार आपके साथ है। अजित ने कहा कि जो कोई भी हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को आँख दिखाएगा, अगर कोई भी दो गुटों में झगड़ा कराकर अमन-शांति को भंग करेगा और कानून को अपने हाथ में लेता है, चाहे वह कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा, उसे माफ नहीं किया जाएगा।
महायुति से अलग है रुख
अजित पवार महायुति में शामिल हैं और उनका यह रुख शिवसेना-भाजपा से अलग है। एनसीपी को मुस्लिमों के वोट मिलते रहे हैं। ऐसे में अजित पवार दोनों पार्टियों से अलग हटकर चलना चाहते हैं। इसलिए उनका यह अलग अवतार देखने को मिला है।