वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के दिशा-निर्देशानुसार मा0न्या0 से निर्गत NBW की शत-प्रतिशत तामिल किये जाने हेतु वर्तमान मे जनपद अन्तर्गत अभियान प्रचलित है, अभियान को सफल व सार्थक बनाये जाने के अनुक्रम मे प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा कोतवाली डोईवाला पर वारण्ट की तामिल के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया।