More
    HomeHindi NewsDelhi Newsक्या BJP के गलत कामों का समर्थन करते हैं.. केजरीवाल ने लिखी...

    क्या BJP के गलत कामों का समर्थन करते हैं.. केजरीवाल ने लिखी मोहन भागवत को चिट्ठी

    आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत को फिर चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी के जरिए केजरीवाल ने भागवत से कई सवाल पूछे हैं। केजरीवाल ने पूछा कि बीजेपी ने पिछले दिनों दिल्ली में जो भी गलत किया, क्या आरएसएस उसका समर्थन करती है। उन्होंने पूछा कि बीजेपी खुलकर पैसे बांट रही है, क्या आरएसएस वोट खरीदने का समर्थन करती है? गौरतलब है कि सांसद प्रवेश शर्मा पर महिलाओं को पैसे बांटने के आरोप लगे हैं। इस पर आप हमलावर है तो प्रवेश शर्मा ने खुद इस पर सफाई दी है।

    जनतंत्र को कमजोर कर रही बीजेपी

    अरविंद केजरीवाल ने भागवत को पत्र लिखकर बताया कि बड़े स्तर पर दलित, पूर्वांचलियों के वोट काटे जा रहे हैं। क्या आरएसएस का लगता है ये लोकतंत्र के लिए सही है? उन्होंने पूछा है कि क्या आरएसएस को नहीं लगता कि बीजेपी जनतंत्र को कमजोर कर रही है। केजरीवाल आरएसएस प्रमुख को पिछले साल सितंबर में पत्र लिखे चुके और उस समय उन्होंने भागवत से पांच सवाल पूछे थे। उन्होंने पूछा थाकि क्या पीएम मोदी का ईडी-सीबीआई का दुरुपयोग कर पार्टियां तोडऩा सही है? जिन्हें भ्रष्टाचारी बताया, उन्हें पीएम मोदी द्वारा भाजपा में शामिल कर लेना कितना उचित है? जेपी नड्डा के आरएसएस की जरूरत नहीं वाले बयान पर संघ चुप क्यों है? 75 साल के बाद सेवानिवृत्त होने का नियम क्या पीएम मोदी पर लागू होगा और आरएसएस के लिए क्या पीएम मोदी का ऐसा व्यवहार देश के लिए ठीक है? जैसे सवाल भी केजरीवाल ने पूछे थे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments